भोपाल-खंडवा में आंधी बारिश, छिंदवाड़ा में बूंदाबांदी
सिवनी और बैतूल में भी गिरा पानी; इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में रही तेज धूप
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : मध्यप्रदेश में शुक्रवार को मौसम के तेवर अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग रहे। कहीं तेज धूप निकली, तो कहीं बारिश हुई और कुछ जगहों पर बादल छाए। सिवनी में 10 और बैतूल में 4 MM बारिश हुई।
और पढ़े : सलमान खान ने धमकियों के बीच खरीदी नई बुलेटप्रूफ कार
खंडवा में शाम को तेज आंधी के साथ करीब आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी हुई। वहीं, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तेज धूप निकली। नर्मदापुरम में भी शाम को बादल छाए रहे। भोपाल में भी शाम को मौसम बदल गया। यहां कई इलाकों में बादल छा गए और तेज आंधी के साथ बारिश हुई।