थिंक फॉर स्माइल फाउंडेशन ने मनाया वर्ल्ड स्टैण्डर्ड डे
थिंक फॉर स्माइल फाउंडेशन (एनजीओ) ने बी आई एस- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड के साथ मिलकर विट्ठल मार्केट से 10 नंबर साई बोर्ड तक जन जागरूकता रैली निकाली.
कृतिका कुमारी की रिपोर्ट, दिल्ली: थिंक फॉर स्माइल फाउंडेशन (एनजीओ) ने बी आई एस- ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैण्डर्ड के साथ मिलकर विट्ठल मार्केट से 10 नंबर साई बोर्ड तक जन जागरूकता रैली निकाली और 3000 से ज्यादा लोगों को घर-घर जाकर जागरूकता का कार्य किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य था कि लोग ठगी से कैसे बचें दीपावली के अवसर पर लोग विभिन्न तरह के सामान खरीदते हैं मुख्य रूप से सोने की खरीदारी करते हैं इसमें असली और नकली की पहचान कैसे करें और कोई भी सामान खरीदने से पहले आई एस आई मार्क को जरूर देखें जन जागरूकता रैली में थिंक फॉर स्माइल फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रशांत तिवारी जी नेतृत्व में कार्यक्रम को सहज तरीके से संपन्न कराया गया.
और पढ़े: पंचत्तवों में विलीन हुई बिहार की बेटी, गर्लस हाई स्कूल में हुआ था गंदा काम
जिसमें पुष्पेंद्र चतुर्वेदी नीलेश पटेल कुलदीप पांडे जी एडवोकेट मयंक मिश्रा जी आदर्श मिश्रा डॉक्टर सीमा सोनी जी एवं बीआईएस प्रमुख पार्थसारथी मंडल मानक संवर्धन अधिकारी श्रीधर पांडे एवं अमित सिंह , अमित पांडे , वीरेंद्र पटेल जी, तथा तथा सत्य साईं कॉलेज के प्रोफेसर समेत भोपाल के कई कॉलेज के छात्र छात्राओं समेत लगभग 3500 से ज्यादा छात्र मौजूद रहे थिंक फॉर स्माइल फाउंडेशन का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और ठगी से बचाना है।