पहली फिल्म पिटी तो सुसाइड के ख्याल आने लगे

पहली फिल्म पिटी तो सुसाइड का ख्याल आया, बेटे की मौत से टूट गए थे..पढ़ें उनके किस्से

पहली फिल्म पिटी तो सुसाइड के ख्याल आने लगे

पहली फिल्म पिटी तो सुसाइड का ख्याल आया, बेटे की मौत से टूट गए थे..पढ़ें उनके किस्से

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मशहूर एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर सतीश कौशिक नहीं रहे। वे 67 साल के थे। 13 अप्रैल 1967 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जन्मे सतीश का फिल्मी सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) और FTII (फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया) से पढ़े सतीश को अपने करियर के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। 1980 के आसपास फिल्मों का स्ट्रगल शुरू हुआ। पहचान मिली 1987 में आई फिल्म मि. इंडिया के कैलेंडर वाले रोल से।

और पढ़े : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज अमृतसर में

कैलेंडर बनकर सतीश सपोर्टिंग रोल के लिए बॉलीवुड की नई चॉइस बन गए। हालांकि, इसके पहले से वो डायरेक्शन में उतरने की कोशिश कर रहे थे। 1983 में शेखर कपूर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म मासूम में काम किया था। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया और कई शानदार फिल्में डायरेक्ट भी कीं। सतीश एक्ट्रेस नीना गुप्ता के करीबी दोस्त थे और एक समय ऐसा भी आया जब वो नीना से शादी करना चाहते थे।

Exit mobile version