राजस्थान की मेयर ने लिया प्रण नही पहनेंगी जूत्ते चप्पल, वजह जानकर आप भी हो जाऐंगे हैरान

राजस्थान में गायों पर लंपी बीमारी का कहर जारी है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में लगभग 11.34 लाख से अधिक गोवंश मवेशी लंपी की भेट चढ़ चुके हैं।

राजस्थान की मेयर ने लिया प्रण नही पहनेंगी जूत्ते चप्पल, वजह जानकर आप भी हो जाऐंगे हैरान

राजस्थान में गायों पर लंपी बीमारी का कहर जारी है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में लगभग 11.34 लाख से अधिक गोवंश मवेशी लंपी की भेट चढ़ चुके हैं।

कृतिका की रिपोर्ट,नई दिल्ली: राजस्थान में गायों पर लंपी बीमारी का कहर जारी है। सरकारी आंकड़ो के अनुसार राज्य में लगभग 11.34 लाख से अधिक गोवंश मवेशी लंपी की भेट चढ़ चुके हैं। तकरीबन 50,366 गायों की लंपी बीमारी के चलते अपनी जान गवा चुकीं हैं। राजस्थान में गायों को बचाने के लिए कई गोशालाओं में देसी नुस्खों का प्रयोग कर गायों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा पशुपालको औषधियों द्वारा भी इलाज जारी है लेकिन इसी बीच जयपुर नगर निगम हैरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने इस बीमारी से निपटने के लिए आज निगम मुख्यालय में हवन का आयोजन किया जिसमें सभी पार्षद और पदअधिकारीयों को आमंत्रित किया गया। इसी बीच मेयर ने एक ऐलान भी कर दिया कि जब तक लंपी बीमारी का कहर गायों के ऊपर मंडराता रहेगा तब तक वे पैरों में जूते चप्पल नहीं पहनेंगी।

और देखे: कुछ दिनों पहले बॉयकॉट होने वाली मूवी ब्रह्मास्त्र आज बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धमाल।।

हालाकि मेयर के हवन में बीजेपी ने खलल डाला और जनसमस्याओं को लेकर प्रदर्शन करने जयपुर पहुंचे और बीजेपी के कार्यकरताओं ने जमकर नारे बाजी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवन स्थल पर नारेबाजी की और लंपी को खत्म करने के लिए हवन में आहुतीयीं पर मेयर का विरोध करने लगे। मेयर के सामने मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। जिसके चलते हवन को बीच में ही रोकना पड़ा और यह हवन पूरा नही हो सका। मेयर मुनेश गुर्जर ने प्रण लिया है कि वे लंपी बीमारी के असर कम नही होने तक जूतें चप्पल नही पहनेगीं। इतना ही नही मेयर ने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान सत्कार कर पहनाऐ जाने वाली माला भी नही पहनेंगी।

Exit mobile version