आतंकी ग्रुप ने कश्मीर के RSS लीडर्स को धमकी दी
रेजिस्टेंस फ्रंट ने 30 नेताओं की टारगेट लिस्ट जारी की, कहा- खून बहाएंगे
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : आतंकी ग्रुप ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के संघ नेताओं को धमकी दी है। रेजिस्टेंस फ्रंट ने 30 लीडर्स के नामों की लिस्ट जारी की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंट ने कहा है कि हम इन नेताओं का खून बहाएंगे।
और पढ़े : धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिवसेना ने मुंबई में शिकायत की
आतंकी ग्रुप की यह धमकी संघ प्रमुख मोहन भागवत के 1 अप्रैल को दिए गए बयान के बाद आई है। भागवत ने कहा था- आजादी के 7 दशकों बाद भी पाकिस्तान खुश नहीं है। उसे अब यह भरोसा हो गया है कि बंटवारा एक भूल थी। अखंड भारत एक सच था और बंटा हुआ भारत एक बुरा सपना।