तारक मेहता की टीम ने नट्टू काका को दी नम आंखों से अंतिम विदाई, शव यात्रा में शामिल कई एक्टर्स

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटू काका का किरदार निभा रहे अभिनेता घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया बता दे वह काफी दिनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे

तारक मेहता की टीम ने नट्टू काका को दी नम आंखों से अंतिम विदाई, शव यात्रा में शामिल कई एक्टर्स

 

प्रीति कुमारी की रिपोर्ट लखनऊ: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटू काका का किरदार निभा रहे अभिनेता घनश्याम नायक का 77 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया बता दे वह काफी दिनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे जिसका उन्होंने बड़ी मुसीबतों से सामना किया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, घनश्याम नायक अपने फैंस को अलविदा कह गए उनके निधन से कलाकारों से लेकर फैंस तक को एक बड़ा झटका लगा है वही बता दे कि उनका अंतिम संस्कार 4 अक्टूबर यानी कि सोमवार को किया गया तारक मेहता के कई कलाकारों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी, तारक मेहता शो में उनके साथ काम कर रहे हैं सीरियल कलाकारों ने भी अंतिम विदाई दी है। घनश्याम नायक की जाने ये बात घनश्याम नायक के कोस्टार्स भव्य गांधी का पहले टप्पू का किरदार करते थे जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, निर्माता असित मोदी, भिड़े मास्टर यानी मंडार चंदवादकर, मुनमुन दत्ता अय्यर भाई सहित अन्य कलाकार आज अंतिम दर्शनों में देखे गए।

वही तारक मेहता में बाधा बने तन्मय वकारिया ने घनश्याम नायक के परिवार वालों को अंतिम विदाई में सांत्वना देते हुए नजर आए। घनश्याम काम को लेकर रहते थे चिंतित पिछले साल अप्रैल में कैंसर से घनश्याम नायक की हालत काफी खराब हो चुकी थी जिसे देख ऐसा लगता था कि अब इनका बचना मुश्किल है लेकिन वे इस बीमारी से लड़ते रहे जहां उनके गले में कुछ स्पोर्ट्स पाए गए थे जिसमें आठ गांठे निकली थी जिसका काफी दिनों तक इलाज चला इस बीमारी से जूझ रहे हैं घनश्याम दिन-रात यह सोचते रहे कि कब मैं ठीक हो जाऊं और जल्दी से अपने काम पर वापस लौट सकू लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था ।

असित मोदी ने किया था ट्वीट…..

घनश्याम के निधन की जानकारी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सोशल मीडिया पर दी थी उन्होंने लिखा कि हमारे प्यारे नट्टू काका अब हमारे बीच नहीं रहे भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे और शांति प्रदान करें, उनके परिवार को इस दुखद घटना को सहने की शक्ति दे कुछ भी हो नट्टू काका हम आपको कभी नहीं भूल सकते क्योंकि किरदार ही सही आपसे जो सीखने को मिला वह हमारे जीवन का सबसे मूल समय था आप हमें पूरे जीवन याद रहेंगे नट्टू काका के निधन का ट्वीट देख सभी के होश उड़ गए।

Exit mobile version