तापसी ने साड़ी पहनकर स्विमिंग पूल में लगाए गोते
शेयर किया वीडियो, यूजर्स बोले- आप तो जलपरी दिख रही हैं
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : तापसी पन्नू ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो स्विमिंग पूल में तैरते हुए नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि तापसी ने तैरते वक्त कोई स्विमिंग सूट नहीं बल्कि पीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने मैरून ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है।
और पढ़े : सेट पर खुले कपड़े पहनने को मना करते हैं सलमान
चर्चित वीडियो में तापसी किसी मर्मेड की तरह खूबसूरती से तैरते हुए दिखाई दे रही हैं। अचानक तापसी कैमरे की तरफ अपना चेहरा करते हुए, स्टाइलिश अंदाज में पोज देती हैं। इस दौरान उनके पैर पर बना टैटू नजर आता है, जो बेहद ऐलिंगेट लग रहा है।