स्वस्तिका ने प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया
बोलीं- मॉर्फ्ड तस्वीरें लीक करने की धमकी मिली, फिल्म रिलीज की वजह से चुप थी
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : कला एक्ट्रेस स्वस्तिका मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म शिबपुर के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक इंटरव्यू के दौरान स्वस्तिका ने दावा किया है कि संदीप और उसके साथियों ने उन्हें ईमेल भेजे हैं, जिनमें उन्होंने एक्ट्रेस की मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरों को अश्लील वेबसाइटों पर लीक करने की धमकी दी है।
और पढ़े : ‘हमारे रिलेशनशिप में धर्म कभी आड़े नहीं आया’
मामले को लेकर स्वस्तिका ने गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। साथ ही उन्होंने ईस्टर्न इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन से संपर्क किया था और उन्हें इन धमकी भरे ईमेल की स्कैन कॉपी सब्मिट की। स्वस्तिका ने बताया कि वो इस बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहना चाहती थीं, ताकि फिल्म आसानी से रिलीज हो सके।