स्वरा ने रिसेप्शन में पहना पाकिस्तानी डिजाइनर का लहंगा
पहना पाकिस्तान से आया लहंगा, ससुराल के फंक्शन में दिखी रॉयल
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : स्वरा भास्कर ने हाल ही में ट्रेडिशनल तरीके से फहाद अहमद से शादी की है। शादी के बाद उनकी विदाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। स्वरा इस वीडियो में इमोशनल दिखाई दे रही हैं। स्वरा के पिता ने उनके इस वीडियो पर कमेंट किया है। स्वरा के पिता ने लिखा है कि भले ही वो एक खडूस पिता हैं लेकिन उनकी विदाई देखकर वो काफी इमोशनल फील कर रहे हैं।
और पढ़े : स्वयंभू कट्टरपंथी उपदेशक फरार है
स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपने दूसरे रिसेप्शन की फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वो एक ब्राउन शेड लहंगे में दिख रही हैं। स्वरा ने लिखा है कि ये लहंगा उनके लिए बॉर्डर पार से लाया गया है। स्वरा ने उस लहंगे की काफी तारीफ की है। बता दें कि स्वरा-फहाद का ये दूसरा रिसेप्शन बरेली में हुआ। इसमें फहाद से जुड़े फैमिली मेंबर्स और दोस्त मौजूद रहे।