संविधान पर बयान, पं. प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया

अजाक्स बोला- EOW से प्रॉपर्टी की जांच कराएं, नहीं तो जहां भी कथा होगी, वहां विरोध करेंगे

संविधान पर बयान, पं. प्रदीप मिश्रा का पुतला जलाया

अजाक्स बोला- EOW से प्रॉपर्टी की जांच कराएं, नहीं तो जहां भी कथा होगी, वहां विरोध करेंगे

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : पंडित प्रदीप मिश्रा के पूर्व में दिए संविधान बदलने के बयान पर आज उज्जैन में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ। डॉ. आंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स ने पं. मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध जताया। पुलिस कंट्रोल रूम में ज्ञापन देकर कथावाचक की संपत्ति की जांच EOW से कराने की मांग की।

और पढ़े : अशोक गहलोत के साथ खड़ी नजर आ रही कांग्रेस आलाकमान

अजाक्स संगठन से जुड़ी महिलाओं ने कहा- यदि 8 दिन में केस दर्ज नहीं हुआ, तो पं. मिश्रा की कथा जहां भी होगी, वहां अजाक्स विरोध-प्रदर्शन करेगा। मध्यप्रदेश सरकार जिस तरह से अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रही है, इसी तरह पं. मिश्रा का मकान भी तोड़ा जाना चाहिए।

Exit mobile version