पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक जताने पहुंचे सितारे
पामेला चोपड़ा के निधन पर शोक जताने पहुंचे सितारे बेटी के साथ दिखीं जया बच्चन, सिद्धार्थ- कियारा आडवाणी आए नजर।
पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: दिग्गज दिवंगत डायरेक्टर यश चोपड़ा की वाइफ और डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की मां पामेला का 20 अप्रैल को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनते ही इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। आज दूसरे दिन भी सिद्धार्थ मल्होत्रा- कियारा आडवाणी, मनीष मल्होत्रा, जया बच्चन, करण जौहर समेत कई लोग उनके निधन पर शोक जताने पहुचे।
और पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी की 12 भुजाओं वाली तस्वीर
कल इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
कल पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने शाहरुख खान, सिंगर सोनू निगम, कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट, ऋतिक रोशन, करण जौहर, विक्की कौशल- कटरीना कैफ, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन- ऐश्वर्या राय, अमिताभ बच्चन समेत कई सितारे पहुंचे थे।