सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द

प्रोड्यूसर को दिखाने पड़े थे मिसकैरेज के सबूत; एकता से बोलीं- अगर भ्रूण बचा होता तो वो भी लाती

सालों बाद छलका स्मृति ईरानी का दर्द

प्रोड्यूसर को दिखाने पड़े थे मिसकैरेज के सबूत; एकता से बोलीं- अगर भ्रूण बचा होता तो वो भी लाती

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुलासा किया है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल की शूटिंग के समय उनका मिसकैरेज हो गया था। इसके अगले ही दिन उन्हें शूट पर बुलाया गया था। स्मृति ने यह बात एक इंटरव्यू में कही। इसे शनिवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया।

और पढ़े : कुमार सानू ने क्यों बदला नाम ?

स्मृति के मुताबिक उनके साथ काम कर रहे को-एक्टर्स ने प्रोड्यूसर एकता कपूर के कान भर दिए थे कि मिसकैरेज वाली बात झूठ है। इसके जवाब में स्मृति अगले दिन मेडिकल की रिपोर्ट लेकर एकता के पास गई थीं। उन्होंने एकता से कहा कि अगर उनका भ्रूण बचा होता तो प्रूफ के तौर पर वो भी लेकर आतीं।

Exit mobile version