सतीश कौशिक की मौत से सदमे में हैं : नीना गुप्ता
वीडियो शेयर कर बोलीं- बहुत बुरी खबर के साथ आज सुबह उठी हूं
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : सतीश कौशिक के अचानक निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स और फैंस सतीश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी बीच नीना गुप्ता ने भी एक वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया। इस वीडियो में नीना कहती हैं, ‘फ्रेंड्स आज सुबह-सुबह एक बहुत बुरी खबर के साथ मैं उठी हूं। इस दुनिया में एक ही आदमी था जो मुझे नैन्सी कहकर बुलाता था और मैं उसे ‘कौशिकन’ कहकर बुलाती थी। बहुत पुराना साथ था हमारा, दिल्ली में कॉलेज के दिनों से।’
और पढ़े : इंदौर कलेक्टर को कीचड़ में लिटाया,भोपाल पुलिस का डांस
वीडियो में एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘बहुत बुरा हुआ, उसकी छोटी बच्ची वंशिका, उसकी वाइफ शशि उनके लिए बहुत मुश्किल समय है और अगर कुछ भी उनको चाहिए, तो मैं हमेशा उनके साथ रहूंगी। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘गुड बाय कौशिकन’।