शिवराज बोले- उनके पास दौलत है, मेरा पास जनता

कमलनाथ का पलटवार- वो बताएं कौन सा उद्योग, कौन सी कंपनी और व्यापार मेरा है?

शिवराज बोले- उनके पास दौलत है, मेरा पास जनता

 

कमलनाथ का पलटवार- वो बताएं कौन सा उद्योग, कौन सी कंपनी और व्यापार मेरा है?

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की फिल्म ‘दीवार’ का एक मशहूर डॉयलॉग है। जिसमें विजय का किरदार निभाने वाले अमिताभ बच्चन रवि का किरदार निभाने वाले अपने भाई शशि कपूर से पूछते हैं- आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है… क्या है, क्या है तुम्हारे पास ? जवाब आता है – मेरे पास मां है…

और पढ़े : देर रात अतीक अशरफ की हत्या

आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ‘दीवार’ फिल्म का ये डॉयलॉग क्यों याद दिला रहे हैं। दरअसल मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ इसी अंदाज में पूर्व सीएम कमलनाथ को निशाने पर लिया है। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उनके पास दौलत है, तो मेरे पास जनता है।
और पढ़े : देर रात अतीक अशरफ की हत्या

Exit mobile version