शरद पवार बोले- कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान होगा

शरद पवार बोले- कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान होगा मैंने बात किए बिना इस्तीफा दिया, 5 मई को कमेटी जो फैसला लेगी वह मुझे मंजूर।

शरद पवार बोले- कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान होगा

शरद पवार बोले- कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान होगा मैंने बात किए बिना इस्तीफा दिया, 5 मई को कमेटी जो फैसला लेगी वह मुझे मंजूर।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे का पार्टी कार्यकर्ता लगातार विरोध कर रहे हैं। इस पर पवार ने गुरुवार को कहा कि कार्यकर्ताओं की मांग का सम्मान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि कार्यकर्ताओं से बिना बात किए ही मैंने इस्तीफा दे दिया। अब 5 मई को 15 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, मुझे मंजूर होगा। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने भी उनसे फैसला वापस लेने की अपील की थी। NCP सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के कुछ घंटों के अंदर ही दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन करके यह बात कही थी।

और पढ़े: बीजेपी घुस गई फाटक में… ऐसा कहने वाले सत्तन भोपाल तलब

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राहुल और स्टालिन दोनों ही यह जानना चाहते थे कि पवार ने पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने का फैसला क्यों किया है। दोनों नेताओं ने पवार की बेटी और NCP सांसद सुप्रिया सुले को फोन करके कहा था कि वे अपने पिता को इस्तीफा वापस लेने के लिए मनाएं। दोनों का कहना था कि पवार को अपने फैसले के बारे में फिर से सोचना चाहिए।

Exit mobile version