उमेश पाल हत्याकांड में 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर
उमेश पर पहली गोली चलाने वाला उस्मान ढेर, ADG बोले- अपराधी कितना भी रसूख वाला हो, बक्शा नहीं जाएगा।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: उमेश पाल हत्याकांड में UP पुलिस को सोमवार सुबह बड़ी कामयाबी मिली। प्रयागराज में कौंधियारा के लालपुर इलाके में इस हत्याकांड से जुड़े दूसरे आरोपी शूटर विजय उर्फ उस्मान चौधरी को एनकाउंटर में मार गिराया। उस्मान ने ही उमेश पाल पर सबसे पहले गोली चलाई थी। वह CCTV में नजर आया था।
और पढ़े: गुजरात के इस रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर लगा ऐसा साइनबोर्ड मच गया बवाल
यह 8 दिन में दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले 27 फरवरी को बदमाश अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराया था। अरबाज शूटरों को कार से घटनास्थल पर ले गया था। उमेश की हत्या 24 फरवरी को करीब 7 शूटर्स ने की थी। 7 बैकअप में थे।