सलमान बोले- OTT प्लेटफॉर्म्स से वल्गैरिटी खत्म हो
कहा- आपकी बेटी ये सब देखे तो कैसा लगेगा..भारत जैसे देश में ये सब दिखाने की जरूरत नहीं
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : सलमान खान का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से वल्गैरिटी खत्म होनी चाहिए। उनका मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए।
और पढ़े : झूठे आरोप लगा बार-बार गलती कर रहे राहुल
सलमान ने कहा कि आज कल 15-16 साल के बच्चे तक ऐसे कंटेंट देख रहे हैं। सलमान का कहना है कि हम इंडिया जैसे देश में रहते हैं, हमें इतना वल्गर कंटेंट नहीं दिखाना चाहिए। अगर कंटेंट साफ सुधरा हुआ तो व्यूअरशिप और बढ़ेगा।