मोदी के लिफाफे से निकले 21 रुपये

8 महीने बाद खुला देवनारायण मंदिर का दान पात्र

मोदी के लिफाफे से निकले 21 रुपये
8 महीने बाद खुला देवनारायण मंदिर का दान पात्र
पूनम की रिपोर्ट श्री देवनारायण के 1111 वें अवतरण दिवस पर भगवान के दर्शन करने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर के दान पात्र में एक बंद लिफाफा भेंट किया, जिसको लेकर पिछले 8 महीनों से गुर्जर समुदाय में व्याकुलता बनी हुई थी और आम जनमानस में इस लिफाफे के रहस्य को लेकर यह कयास लगाया जा रहा था कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में गुर्जरों के आराध्य भगवान देवनारायण के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रकट की. उस लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दान पत्र में डाले गए, लिफाफे में कोई बड़ी राशि या मंदिर के विकास को लेकर कोई बड़े सहयोग का प्लान पीएम मोदी की तरफ से हो सकता है,इसी आशा और विश्वास में गुर्जर समुदाय दान पात्र खोलने की तिथि का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, बड़े इंतजार और अरमानों से वह घड़ी आज 25 सितंबर को आई जब मंदिर ट्रस्ट से जुड़े हुए ट्रस्टियों ने बड़े उत्साह से आज दान पत्र के इस लिफाफे को सार्वजनिक रूप से खोला तो उसमें मात्र 21/-रुपए निकाले. लिफाफा के भीतर से जब 20/-रुपए का एक नोट और एक रुपए का एक सिक्का निकला तो किसी शायर की वह पंक्तियां याद आ गई जिसमें कहा गया है ” बहुत शोर सुनते थे पहलू ए दिल का… जो चीरा तो कतरा ए खून निकला”

खबरे और भी है
G20 में तैनात रहे पुलिसकर्मियों के साथ PM का डिनर

Exit mobile version