रॉयल फैमिली को थी प्रिंस हैरी के फोन – हैकिंग की जानकारी
प्रिंस बोले- कोर्ट केस से बचने के लिए परिवार ने मीडिया ग्रुप्स से डील की
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने रॉयल फैमिली पर फोन हैकिंग छिपाने का आरोप लगाया है। हैरी समेत कई सेलेब्रिटीज ने डेली मेल और एसोसिएटेड न्यूजपेपर्स के प्रकाशकों के खिलाफ प्राइवेसी उल्लंघन मामले में केस दर्ज करवाया है।
और पढ़े : “बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए विपक्ष को एक साथ आना होगा”:ममता बनर्जी
इसी केस की सुनवाई के दौरान हैरी ने कहा कि उनके परिवार को फोन टैपिंग की जानकारी थी। लेकिन कोर्ट केस से बचने के लिए उन्होंने इसे छिपाकर रखा। हैरी के मुताबिक इससे प्रशासन के गलत काम सामने आ जाते।