‘हमारे रिलेशनशिप में धर्म कभी आड़े नहीं आया’

मनोज बाजपेयी बोले- मैं ब्राह्मण परिवार से था..फिर भी मुस्लिम से शादी करने पर फैमिली को नहीं थी आपत्ति

‘हमारे रिलेशनशिप में धर्म कभी आड़े नहीं आया’

मनोज बाजपेयी बोले- मैं ब्राह्मण परिवार से था..फिर भी मुस्लिम से शादी करने पर फैमिली को नहीं थी आपत्ति

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मनोज बाजपेयी ने हाल ही में अपनी इंटरफेथ मैरिज को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वो कभी भी अपने घर पर रिलीजन को लेकर कोई चर्चा नहीं करते हैं। जब उन्होंने शादी करने का फैसला किया तो उन्हें अपनी फैमिली से किसी तरह से विरोध का सामना नहीं करना पड़ा था।

और पढ़े : संसद के बजट सत्र का आज आखिरी दिन

मनोज के मुताबिक, वो एक प्राउड हिंदू हैं जबकि उनकी वाइफ शबाना भी एक प्राउड मुस्लिम हैं। दोनों के रिलेशनशिप में कभी धर्म आड़े नहीं आया। मनोज का कहना है कि वो और शबाना एक दूसरे के धार्मिक भावनाओं का काफी सम्मान करते हैं।

Exit mobile version