1 जनवरी से कोविन -एप पर शुरू होगा 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन

देश में अब 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चो को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए 1 जनवरी से कोविन -एप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

1 जनवरी से कोविन -एप पर शुरू होगा 15-18 साल की उम्र के बच्चों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन, जानें कहां और कैसे करें ?

श्रद्धा उपाध्य की रिपोर्ट उत्तर प्रदेश: भारत में बढ़ते ओमिक्रोन और तीसरी लहर के खतरे के बीच एक प्रभावी कदम आगे बढ़ाया गया है। देश में अब 3 जनवरी 2022 से 15-18 वर्ष के बच्चो को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए 1 जनवरी से कोविन -एप पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस बात की जानकारी कोविन प्लेटफार्म के प्रमुख डाक्टर आर एस शर्मा ने दी।

इन डाक्यूमेंट्स से करें रजिस्ट्रेशन

उन्होंने बताया इसके आवेदन के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी। अगर किसी बच्चे के पास आधार कार्ड या कोई और पहचान पत्र नहीं है तो वे दसवीं के आईकार्ड, स्टूडेंट आइडी कार्ड और बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है। कोविन पर आवेदन वे सभी जिनका जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले है, पात्र होंगे। इसके अलावा अपॉइंटमेंट के लिए ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) बुकिंग की भी सुविधा दी गई है।

आगे पढ़े: कैटरीना ने इस स्पेशल अंदाज में किया सलमान को बर्थडे विश

इसके अलावा डॉ. आर.एस शर्मा ने कहा, अगर आप 60 वर्ष के हैं और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं तो वो वैक्सीन की दूसरी डोज और जिस दिन आप रजिस्टर कर रहे हैं उसके बीच का अंतर 9 महीने (39 सप्ताह) से अधिक है तो आप बूस्टर डोज ले सकते हैं।

ऐसे करें 15 -18 साल के बच्चो की वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन

– सबसे पहले www.cowin.gov.in पर जाएं। इसके अलावा आप आरोग्य सेतु एप पर भी आवेदन कर सकते है।

– इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। और OTP पर क्लिक करें

– अब आपके मोबाइल पर आये ओटीपी नंबर को दर्ज करें

– इसके बाद अब आरोग्य सेतु ऐप में CoWin पर क्लिक करें और वैक्सीनेशन टैब पर क्लिक करें।

– अब एक नया रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा। जहां आपकी मांगी गई अपनी डिटेल्स दर्ज करनी होगी।

– इसके बाद आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद रेजिस्टर्ड नंबर पर एक मेसेज आएगा।

– जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम सम्बोधन के दौरान बच्चों के वैक्सीनेशन और बूस्टर डोज की घोषणा की। पीएम ने बताया आगामी 10 जनवरी से 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज देने की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 15 से 18 साल के बच्चो का वैक्सीनेशन शुरू करने को लेकर कहा कि इस शुरुआत से स्कूल जाने वाले बच्चो के माता-पिता की चिंता कम होगी।

Exit mobile version