बाहुबली के शुरुआती रिव्यूज से परेशान थे राजामौली
बाहुबली के शुरुआती रिव्यूज से परेशान थे राजामौली कहा- लोगों ने फिल्म को डिजास्टर बताया था..फ्लॉप होती तो प्रोड्यूसर्स को क्या जवाब देता।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: एस.एस राजामौली की फिल्म बाहुबली ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की दिशा को लगभग बदल कर रख दिया था। हालांकि जब 2015 में ये फिल्म रिलीज हुई तब राजामौली काफी चिंतित थे। उन्हें इस बात की आशंका थी कि कहीं फिल्म फ्लॉप न हो जाए। राजामौली ने एक रिसेंट इंटरव्यू में कहा कि बाहुबली देश की पहली पैन इंडिया फिल्म थी। जब फिल्म रिलीज हुई तो उसे हर जगह से सराहना मिल रही थी लेकिन तेलुगु भाषी राज्यों में फिल्म को लेकर बुरे रिव्यूज सुनने को मिल रहे थे। राजामौली ने कहा कि फिल्म पर इतना ज्यादा पैसा लग गया था कि वे इसके भविष्य को लेकर परेशान हो गए थे।
और पढ़े: PM बोले- मेडिकल कॉलेज बनाते तो डॉक्टर कम नहीं पड़ते
फिल्म के बारे में नेगेटिव रिस्पॉन्स सुनना दुखदायी था- राजामौली
एस.एस राजामौली हाल ही में अपने बहनोई डॉ एवी गुरुवा रेड्डी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली द बिगनिंग के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘बाहुबली को हमने पूरे इंडिया में एक साथ रिलीज किया था। यहां तक कि अमेरिका और यूएई में फिल्म लगी थी। नॉर्थ इंडिया से लेकर पूरी दुनिया में फिल्म को लेकर पॉजिटिव रिस्पॉन्स सुनने को मिल रहे थे। लेकिन फिर भी मैं काफी ज्यादा टेंशन में था।