बंगला छोड़ने के नोटिस पर राहुल का जवाब
आदेश मानूंगा, घर से अच्छी यादें जुड़ी; खड़गे ने कहा- अपना घर खाली कर दूंगा
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : सांसदी रद्द होने के बाद राहुल गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया। इस पर उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. मोहित रंजन को लिखित जवाब भेजा। राहुल ने लिखा- मैं 4 बार लोकसभा सांसद चुना गया। यह लोगों का जनादेश है। मैं उन लोगों का शुक्रगुजार हूं। मेरी इस घर से कई अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं। मैं नोटिस में दिए गए आदेशों का पालन करूंगा।
और पढ़े : अभिनेता दीपक तिजोरी पहुंचे मंगलनाथ मंदिर
दरअसल, लुटियंस दिल्ली में 12, तुगलक लेन वाले सरकारी बंगले में राहुल रहते हैं। 2004 में अमेठी से पहली बार सांसद बनने पर उन्हें ये बंगला एलॉट किया गया था। 2005 में उन्हें ये बंगला मिल गया था।