राहुल बोले- कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार
राहुल बोले- कर्नाटक में 40% कमीशन वाली सरकार ‘आप’ ने जारी की 80 उम्मीदवारों की पहली सूची
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा भी किया कि कर्नाटक के सभी लोगों का कहना है कि बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। लोग भाजपा को सत्ता से हटाना चाहते हैं।
और पढ़े : मेघालय विधानसभा में राज्यपाल के हिंदी में भाषण पर हंगामा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को कर्नाटक की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर ‘40 प्रतिशत कमीशन सरकार’ होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के सभी नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सूपड़ा साफ कर देंगे। उन्होंने एक जनसभा में युवाओं से वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे। खाली पड़े ढाई लाख सरकारी पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाएगा।