लंदन में राहुल गांधी का ताजा बयान, RSS को बताया फासीवादी संगठन

लंदन में राहुल गांधी का ताजा बयान, RSS को बताया फासीवादी संगठन, मुस्लिम ब्रदरहुड से की तुलना

लंदन में राहुल गांधी का ताजा बयान, RSS को बताया फासीवादी संगठन

लंदन में राहुल गांधी का ताजा बयान, RSS को बताया फासीवादी संगठन, मुस्लिम ब्रदरहुड से की तुलना

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : राहुल गांधी का लंदन दौरा जारी है और भारत सरकार के खिलाफ उनकी बयानबाजी भी। लंदन स्थित हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से चर्चा के दौरान भी कांग्रेस नेता ने कई बयान दिए।उन्होंने कहा, भारत में डेमोक्रेटिक कम्पटीशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसका कारण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) है। यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग संभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।

और पढ़े : अमिताभ बच्चन का सिर्फ 25% लिवर करता है काम

आरएसएस मुस्लिम ब्रदरहुड की तर्ज पर बना है।बकौल राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी एक विचार है। हमने भाजपा की तुलना में कई वर्षों तक देश पर शासन किया है। ‘बीजेपी को कोई नहीं हरा सकता’ यह मीडिया में एक नैरेटिव है। मैं मीडिया की इस बात से सहमत नहीं हूं। मैं जमीन पर लोगों को सुनता हूं।

Exit mobile version