सिटाडेल के लिए प्रियंका को मिली मेल एक्टर जितनी फीस

बोलीं -22 साल के करियर में पहली बार ऐसा हुआ, हमारी इंडस्ट्री में बहुत प्रेशर है

सिटाडेल के लिए प्रियंका को मिली मेल एक्टर जितनी फीस

बोलीं -22 साल के करियर में पहली बार ऐसा हुआ, हमारी इंडस्ट्री में बहुत प्रेशर है

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में साउथ बाई साउथवेस्ट फेस्टिवल 2023 में पहुंची। इस दौरान उन्होंने अमेजन स्टूडियोज के हेड जेनिफर सल्के को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे करियर के 22 बाद पहली बार उन्हें वेब सीरीज सिटाडेल में पुरुष एक्टर के बराबर फीस मिली है। साथ ही प्रियंका ने कहा कि हाल ही किसी ने उन्हें अहसास दिलाया कि उनका शरीर आइडियल साइज से बड़ा है, इसलिए वो कपड़े उन्हें फिट नहीं आएंगे। प्रियंका ने कहा कि ये सुनकर उनके आत्मविश्वास बुरी तरह से चूर हो गया। वो पूरी रात ये सोच-सोचकर रोती रहीं।

और पढ़े : कंगाली का असर नेशनल डे पर परेड लॉन में होगी

प्रियंका ने बोलीं- मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 22 साल से काम कर रही हूं। अब तक लगभग 70 से ज्यादा फीचर फिल्मों और 2 टीवी शो किए हैं। लेकिन मैंने जब सिटाडेल में काम किया, तो ये करियर में पहली बार था, जब मुझे बराबर फीस मिली। ​​​​​​

Exit mobile version