पीएम ने हैदराबाद में KCR पर साधा निशाना

मोदी ने हैदराबाद में कहा,विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न न करे

पीएम ने हैदराबाद में KCR पर साधा निशाना

मोदी ने हैदराबाद में कहा,विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न न करे

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : धानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. जहां उन्होंने केसीआर पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार तेलंगाना के नागरिकों के सपनों को साकार करना अपना कर्तव्य समझती है. तेलंगाना पूरे देश में रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों का लाभ पा रहा है,

और पढ़े : राष्ट्रपति मुर्मू ने सुखोई जेट से 30 मिनट उड़ान भरी

प्रधानमंत्री ने कहा, कोविड-19 महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनिया अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव देख रही है. भारत अनिश्चितता के इस दौर में उन देशों में से एक है, जो बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में रिकॉर्ड राशि का निवेश कर रहा है . इस साल के बजट में बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 10 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए.

Exit mobile version