PM बोले- कांग्रेस का पंजा खा जाता सरकारी पैसे

PM बोले - कांग्रेस का पंजा सरकारी पैसे खा जाता भाजपा इनकी ऐसी ही बीमारियों का परमानेंट इलाज करने आई है।

PM बोले- कांग्रेस का पंजा खा जाता सरकारी पैसे

PM बोले – कांग्रेस का पंजा सरकारी पैसे खा जाता भाजपा इनकी ऐसी ही बीमारियों का परमानेंट इलाज करने आई है।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रचार के आखिरी राउंड में पीएम नरेंद्र मोदी लगातार दो दिन से रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इसकी शुरुआत शनिवार से हुई। सुबह एक रोड शो के बाद पीएम ने बादामी और फिर हावेरी में जनसभा को संबोधित किया। रविवार को भी पीएम पहले रोड शो फिर रैली करेंगे।

और पढ़े: CJI बोले- लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान जज बोलते वक्त ध्यान रखें

पीएम ने बादामी की जनसभा में भ्रष्टाचार को कांग्रेस की पुरानी आदत बताया और कहा कि बीजेपी इनकी इसी बीमारी का परमानेंट इलाज करने आई है। यही नहीं प्रधानमंत्री ने जनता का समर्थन मांगते हुए कहा- कर्नाटक का ये चुनाव हमारे कैंडिडेट नहीं बल्कि बीजेपी के लिए कर्नाटक की जनता लड़ रही है।

Exit mobile version