PM मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की 20KM की जीप सफारी

आवासन क्षमता के आधार पर एक व्यवहार्य बाघ आबादी को बनाए रखना है.

PM मोदी ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व में की 20KM की जीप सफारी

आवासन क्षमता के आधार पर एक व्यवहार्य बाघ आबादी को बनाए रखना है.

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में 20 किलोमीटर की जीप सफारी का आनंद लिया. उन्होंने तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में भी एक हाथी शिविर का दौरा किया. शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया.

और पढ़े : यूक्रेन की विदेश उपमंत्री चार दिवसीय दौरे पर आएंगी भारत

पीएम थोड़ी देर में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर मैसूर में देश में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़े जारी करेंगे. प्रधानमंत्री ‘अमृत काल’ के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का दृष्टिकोण भी पेश करेंगे. वे इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे.

Exit mobile version