पायलट बोला थका हूं, फ्लाइट छोड़ी

दूसरे पायलट के इंतजार में पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट एक घंटे लेट

पायलट बोला थका हूं, फ्लाइट छोड़ी
दूसरे पायलट के इंतजार में पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली दिल्ली से कोलकाता की फ्लाइट एक घंटे लेट
पूनम की रिपोर्ट दिल्ली से कोलकाता जाने वाली इंडिगो फ्लाइट बुधवार को पायलट के न आने से एक घंटे देर से उड़ान भरी। पायलट के इंतजार में सभी पैसेंजर्स ने अंताक्षरी खेली। नए पायलट के आने के बाद लगभग रात 9 बजकर 30 मिनट में विमान ने उड़ान भरी। फ्लाइट में 180 यात्री सवार थे। इनमें दैनिक भास्कर के रिपोर्टर अक्षय बाजपेयी भी मौजूद थे।इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E2517 दिल्ली से कोलकाता के लिए रात 8 बजकर 30 मिनट में उड़ान भरने वाली थी। लेकिन इसके पायलट ने आने से मना कर दिया। एयर होस्टेस के मुताबिक, वे असम के जोरहाट से कुछ देर पहले ही आए थे।
खराब मौसम की वजह से उनके फ्लाइट की लैंडिंग लेट हो गई। लैंडिंग के बाद उन्होंने बताया कि वे काफी थके हुए हैं। इसी वजह से नए पायलट का अल्कोहल टेस्ट करने के बाद उन्हें ड्यूटी पर भेजा गया।देहरादून से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट रविवारको पायलट ने लखनऊ में छोड़ दिया। उसने कहा- मैं थका हुआ हूं। आगे नहीं जा सकता। एयरलाइंस ने जैसे-तैसे उसे फ्लाइट दिल्ली तक ले जाने को तैयार किया। नतीजा, फ्लाइट तय समय से 3 घंटे से ज्यादा देरी से चेन्नई पहुंची।इंडिगो की फ्लाइट ने रविवार शाम 7.22 बजे देहरादून एयरपोर्ट से उठान भरी थी। फ्लाइट एक घंटे बाद रात 8.20 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों का हवाला देते हुए आगे उड़ान भरने से मना कर दिया।
50 से ज्यादा मिनट तक चली मान-मनौव्वल के बाद एयरलाइंस ने उसे फ्लाइट को दिल्ली तक ले जाने के लिए मनाया। दिल्ली से दूसरा पायलट फ्लाइट लेकर चेन्नई गया। यह कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जिसे देहरादून से लखनऊ और लखनऊ से चेन्नई जाना था।न में सवार महिला यात्री के पति समीर मोहन ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की, उसने लिखा कि चेन्नई आ रही इंडिगो की फ्लाइट में पत्नी सवार है, फ्लाइट 3 घंटे से ज्यादा लेट हो गई है। एयरलाइन इस पर ध्यान दे। उसने पत्नी से हुई वॉट्सऐप पर बात के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया। इस पर जवाब देते हुए एयरलाइन ने ऑपरेशन कारणों का हवाला देते हुए माफी मांगी।

खबरे और भी है
आदिपुरुष के हनुमान को देखकर भड़के विंदू दारा सिंह

 

Exit mobile version