बैंकॉक से मुंबई आ रही फ्लाइट में यात्री की मौत
उड़ान के वक्त आया हार्ट अटैक, म्यांमार डायवर्ट; एक हफ्ते में ऐसी तीसरी घटना
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : बैंकॉक से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। एयरलाइन ने इसकी जानकारी सोमवार को दी। इंडिगो के मुताबिक, उड़ान के दौरान एक यात्री को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद फ्लाइट को म्यांमार डायवर्ट किया गया। फिलहाल, एयरलाइंस ने यात्री के बारे में अभी कुछ डिटेल नहीं दी है।
और पढ़े : एक्टर दीपक तिजोरी के साथ करोड़ों की ठगी
बता दें एक हफ्ते में यह तीसरी घटना है, जब मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान की लैंडिंग कराई गई है। इससे पहले 16 और 17 मार्च को भी ऐसा मामला सामने आया था। इन दोनों ही मामलों में भी यात्री की मौत हो गई थी।