पाकिस्तान को भारत से जंग का डर
पाकिस्तान को भारत से जंग का डर रक्षा मंत्री बोले- युद्ध की आशंका के बीच चुनाव नहीं होने चाहिए, आतंकवाद का खतरा भी बढ़ेगा।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने पंजाब में चुनाव देर से करवाने का एक कारण भारत से जंग की आशंका को बताया है। रक्षा मंत्री ने कहा- पंजाब प्रांत में चुनाव से देश में अस्थिरता बढ़ेगी। इससे भारत को जल विवाद, जातीय विवाद समेत कई मुद्दों पर फायदा उठाने का मौका मिल जाएगा।
और पढ़े: छिंदवाड़ा में अमेठी जैसी प्लानिंग करने में जुटी BJP
रिपोर्ट में पाकिस्तान सरकार ने आशंका जताई है कि इससे पाकिस्तान उस ‘ग्लोबल ग्रेट गेम’ का फिर शिकार होगा जिसमें भारत की अहम भूमिका है। सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में शाहबाज सरकार ने कहा- पाकिस्तान क्रॉस-बॉर्डर टेरेरिज्म, अस्थिरता, आतंकी खतरों, पाकिस्तान लौट रहे इस्लामिक स्टेट (IS) के लड़ाके, भारतीय जासूस एजेंसी RAW और युद्ध के खतरों से जूझ रहा है। ऐसे में अभी चुनाव कराना देशहित में नहीं है।