PAK विदेश मंत्री बोले- हम कंगाल नहीं हैं, न होंगे

गरीब देशों की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पाकिस्तानी PM:आज से कतर में 46 लीस्ट डेवलप्ड कंट्रीज की कॉन्फ्रेंस, UN इन्हें कई रियायतें देता है

PAK विदेश मंत्री बोले- हम कंगाल नहीं हैं, न होंगे

गरीब देशों की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पाकिस्तानी PM:आज से कतर में 46 लीस्ट डेवलप्ड कंट्रीज की कॉन्फ्रेंस, UN इन्हें कई रियायतें देता है

पूनम की रिपोर्ट इंदौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ कतर में होने वाली UN की लीस्ट डेवलप्ड कंट्रीज(LDC) की कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। कतर के शासक शेख तमीम बिन हमद अल थानी के न्योते पर PM शाहबाज रविवार को 2 दिन के दौरे पर दोहा पहुंचेंगे। UN की ये कॉन्फ्रेंस 9 मार्च तक चलेगी। इसमें दुनिया के सबसे कम विकसित देशों में सस्टेनेबल डेवलपमेंट में तेजी लाने पर चर्चा की जाएगी।

और पढ़े : बिल गेट्स ने PM मोदी से मुलाकात की

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी देशों के लीडर्स विकास को लेकर एक-दूसरे का सहयोग करने पर बातचीत करेंगे। साथ ही विकासशील देशों के साथ बेहतर पार्टनरशिप पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा PM शाहबाज कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए दूसरे देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।

 

Exit mobile version