“सच बोलने की कीमत चुकाई”, सरकारी बंगला खाली करते समय बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल ने सरकारी बंगला खाली किया बोले- सच बोलने की कीमत चुकाई; UP के मंत्री बोले- अतीक की हत्या विपक्ष ने कराई।
प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: संसद सदस्यता जाने के 28 दिन बाद राहुल गांधी ने दिल्ली के 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया। राहुल ने बंगले का दरवाजा खुद लॉक किया और यहां के स्टाफ से हाथ मिलाया। इसके बाद बंगले की चाभी लोकसभा सचिवालय के अफसर को सौंप दी। वे मां और बहन प्रियंका के साथ सोनिया गांधी के सरकारी आवास 10 जनपथ के लिए निकल गए। बंगला छोड़ने के बाद राहुल ने कहा, ‘ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इसे खाली कर रहा हूं। सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा। सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं।’
और पढ़े: मध्य प्रदेश के कुछ खास बड़ी खबरें एशिया न्यूज़ इंडिया में प्रिया के साथ।।
उधर, UP सरकार के कैबिनेट मंत्री और बरेली की आंवला सीट से 5 बार के विधायक धर्मपाल सिंह ने विपक्ष पर अतीक और अशरफ की हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा,’ सच तो ये है कि अतीक की हत्या कराने का काम विपक्ष ने किया है। कुछ गंभीर राज खुलने वाले थे इसलिए विपक्ष ने उसकी हत्या करा दी।’ हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर किसी भी विपक्षी पार्टी का नाम नहीं लिया।