यूं ही नहीं स्वच्छता में नंबर-1

यूं ही नहीं स्वच्छता में नंबर-1 है इंदौर, रंगपंचमी के बाद पूरा शहर एक घंटे में हुआ चकाचक!

यूं ही नहीं स्वच्छता में नंबर-1

यूं ही नहीं स्वच्छता में नंबर-1 है इंदौर, रंगपंचमी के बाद पूरा शहर एक घंटे में हुआ चकाचक!

प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : इंदौर (Indore) शहर यूं ही देश का नंबर एक स्वच्छ शहर नहीं बना, यहां के लोगों की रग-रग में स्वच्छता को लेकर जुनून है. इसकी एक बानगी रंगपंचमी के मौके पर देखने को मिली. दरअसल रंगपंचमी (Rangpanchami) के मौके पर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में निकली रंगारंग गैर में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए, इसमें टनों रंग और गुलाल से पूरा राजवाड़ा परिसर रंगमय हो गया, लेकिन कार्यक्रम के बाद 500 से अधिक निगम के सफाई कर्मियों ने एक घंटे के अंदर शहर की सफाई कर डाली.

और पढ़े : केंद्र सरकार सेम सैक्स मैरिज को मान्यता देने के खिलाफ

इंदौर शहर में पंचमी के मौके पर निकलने वाली परंपरागत गैर को देखने व उसका मज़ा लूटने के लिए राजवाड़ा पर लाखों लोग जमा हुए, इस कार्यक्रम में जमकर गुलाल उड़ाया गया लेकिन इंदौर के लोगों ने इसके बाद एकसाथ मिलकर पूरे राजवाड़ा की सफाई कर डाली.दरअसल रंगपंचमी के मौके पर इन्दौर में गैर निकलती है और उसमें लाखों लोग मौजूद रहते हैं जिसमें टैंकरों से पानी, रंग व गुलाल उड़ाया जाता है जिससे काफ़ी कचरा भी गैर के निकलने वाले रास्ते में हो जाता है. उसी कड़ी में रविवार को रंगपंचमी के मौके पर भी काफी कचरा सड़कों पर फैला लेकिन इन्दौर ने फिर देश को बता दिया कि वह छह बार से ऐसे ही नहीं स्वच्छता में नंबर वन नहीं आ रहा है.

Exit mobile version