अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने साधा जस्टिन बीबर पर निशाना
आयशा उमर बोलीं- हमें इनका नॉलेज बढ़ाना चाहिए; जस्टिन ने रोजा रखने को बताया था बकवास
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : गौहर खान के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर ने जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली पर निशाना साधा है। आयशा ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा है कि फास्ट रखने के कुछ साइंटिफिक फायदे हैं। आयशा ने कहा कि हमें उन्हें इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए क्योंकि फास्ट को लेकर उनका नॉलेज बहुत कम है।
और पढ़े : PM ने CBI से कहा-कोई भ्रष्टाचारी बचना नहीं चाहिए
दरअसल कुछ दिन पहले इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी वाइफ हैली बीबर ने रमजान के दौरान फास्ट रखने की परंपरा को बकवास बता दिया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान ने इसकी कड़े शब्दों में आलोचना की थी।