31 मई को भारत आएंगे नेपाल के PM

बेटी समेत 50 लोगों को डेलिगेशन भी आएगा बॉर्डर से जुड़े मसलों पर बातचीत मुमकिन

31 मई को भारत आएंगे नेपाल के PM
बेटी समेत 50 लोगों को डेलिगेशन भी आएगा बॉर्डर से जुड़े मसलों पर बातचीत मुमकिन
पूनम की रिपोर्ट इंदौर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दहल उर्फ प्रचंड 31 मई से 3 जून तक भारत दौरे पर रहेंगे। पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रचंड पहली बार आधिकारिक दौरे पर भारत आ रहे हैं।

प्रचंड के साथ बेटी गंगा भी भारत आ रही हैं। इसके अलावा करीब 50 लोग भी इस दौरे पर उनके साथ रहेंगे। इनमें मंत्रियों के अलावा अफसर और जर्नलिस्ट्स शामिल हैं। दोनों देशों के बीच बॉर्डर से जुड़े मसलों पर भी बातचीत होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचंड को भारत आने का न्योता दिया था।दोनों देश इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट बनाने पर भी समझौता कर सकते हैं। इसके दो हिस्से होंगे। दोनों देशों की बॉर्डर फोर्स साथ पेट्रोलिंग और चेकिंग करेंगी। इसके अलावा टूरिज्म और सिविल एविएशन सेक्टर में भी कुछ समझौते हो सकते हैं।

नेपाल सरकार चाहती है कि भारत उसकी डिजिटल पेमेंट सिस्टम को तैयार करने में मदद करे। भारत ने इसके लिए कुछ शर्तें रखी हैं। नेपालगंज एयर रूट को खोलने पर भी विचार हो सकता है। भारत चाहता है कि नेपाल और बांग्लादेश के बीच ट्रेड रूट बनाया जाए जो भारत से होकर गुजरे। इस मसले पर लंबे वक्त से बातचीत चल रही है, हालांकि कोई नतीजा अब तक नहीं निकला। माना जा रहा है कि चीन के दबाव में नेपाल हामी नहीं भर रहा।
और पढ़े
राहुल के स्ट्रिप क्लब वीडियो पर अथिया शेट्टी का रिएक्शन

 

Exit mobile version