अगले महीने भारत आ सकते हैं नेपाल के PM प्रचंड

अगले महीने भारत आ सकते हैं नेपाल के PM प्रचंड:दौरे से पहले संसद में अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे.

अगले महीने भारत आ सकते हैं नेपाल के PM प्रचंड

अगले महीने भारत आ सकते हैं नेपाल के PM प्रचंड:दौरे से पहले संसद में अपनी कैबिनेट का विस्तार करेंगे.

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भारत के साथ संबंधों में और मजबूती के संकेत दे रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री का पद संभालने वाले प्रचंड ने इस बार नेपाली PM की पहले विदेश दौरे पर भारत आने की परंपरा को कायम रखने का फैसला किया है। प्रचंड के पूर्ववर्ती PM शेर बहादुर देउबा और केपी शर्मा ओली भी पद संभालने के बाद परंपरा काे निभाते हुए अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत आए थे।

और पढ़े: मुख्यमंत्री विवाह – निकाह योजना में धांधली, तीन-तीन बार टाली गईं शादियां

संभावना है कि प्रचंड अप्रैल के दूसरे हफ्ते में भारत दौरे पर आएंगे। इसके लिए प्रचंड ने चीन की ओर से 28 मार्च को हेनान में होने वाली बोआओ फोरम की बैठक से किनारा करने का मानस बनाया है। 2008 में जब प्रचंड पहली बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे, वे अपनी पहली विदेश यात्रा पर भारत नहीं जाकर चीन गए थे। उस वक्त उन्होंने चीन में हुए ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शिरकत की थी।

Exit mobile version