नेपाल PM बोले- भारत जाने से पहले ‘होमवर्क’ जरूरी

नेपाल PM बोले- भारत जाने से पहले 'होमवर्क' जरूरी चीनी समर्थक 'प्रचंड' प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला विदेश दौरा करेंगे, मई में होगी विजिट।

नेपाल PM बोले- भारत जाने से पहले ‘होमवर्क’ जरूरी

नेपाल PM बोले- भारत जाने से पहले ‘होमवर्क’ जरूरी चीनी समर्थक ‘प्रचंड’ प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला विदेश दौरा करेंगे, मई में होगी विजिट।

पूनम की रिपोर्ट,इंदौर: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड भारत आने वाले हैं। दिसंबर में प्रधानमंत्री बनने के बाद ये उनकी पहली विदेश यात्रा होगी। इस विजिट से पहले उन्होंने कहा, मैं भारत दौरे के लिए तैयारी पूरी कर रहा हूं। ये दौरा जल्द ही होने वाला है।’ उन्होंने ये भी कहा कि भारत जाने से पहले उन्हें सही तरीके से होम वर्क करने की जरूरत है। इस काम के लिए विदेश मंत्रालय ने ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।

और पढ़े: पाकिस्तान को भारत से जंग का डर

चीनी समर्थक माने जाने वाले प्रचंड की भारत यात्रा कई बार टल चुकी है। पहले जानकारी दी गई थी कि वो 20 अप्रैल तक भारत का दौरा करेंगे। फिर बताया गया कि वो 28 अप्रैल को भारत आएंगे। जबकि अब जानकारी दी गई है कि उनकी भारत यात्रा मई में होगी।

Exit mobile version