नवजोत सिद्धू सिक्योरिटी घटाने पर भड़के
बोले- मेरे साथ मूसेवाला जैसा सलूक हो रहा; बुलेट प्रूफ गाड़ी वापस ले ली, 13 गनमैन रह गए
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिद्धू ने उनकी सिक्योरिटी जेड प्लस से घटाकर वाई प्लस करने को लेकर कहा कि सिद्धू मूसेवाला के साथ जो हुआ, वहीं मेरे साथ हो रहा है।
और पढ़े : BJP ने रिलीज किया कांग्रेस फाइल्स का दूसरा एपिसोड
13 बंदे (गनमैन) रह गए हैं। वह चाहते हैं कि मैं डिमोरलाइज हो जाऊं और घर से ही न निकलूं। मैं छाती ठोक कर कहता हूं, मुझे मौत का भय नहीं। नफा-नुकसान से ऊपर हूं। मेरी सिक्योरिटी वापस लेने से मैं चुप नहीं होऊंगा।