विवादित जगह पर नमाज मुसलमानों को कतई मंजूर नहीं विधानसभा में बने नमाज को लेकर आवंटन कमरा को मुख्यमंत्री रद्द करें: नवाब चिश्ती सोशल एक्टिविस्ट
रांची पिछले 4 दिनों से विपक्ष के द्वारा नमाज कक्ष के लिए इतना हाय तौबा सत्ता पक्ष के एक छोटी सी गलती के कारण इस तरह का झारखंड विधानसभा में बवाल पहली बार देखने को मिला सरकार को इस वाद-विवाद से बचना चाहिए अब वह विवादित जगह हो गया है उस पर इबादत करना मुसलमानों को कतई मंजूर नहीं होगा हम झारखंड के मुसलमानों को विधानसभा में नमाज गाह नहीं चहिए बल्कि सरकार से हम लोग मांग करते हैं कि उस नमाज पढ़ने वाले जगह आवंटित करने पर रोक लगा दे और झारखंड सरकार के दो मंत्री समेत एवं मुस्लिम विधायक आलमगीर आलम सरफराज हाफिज उल हसन इरफान अंसारी जी से मांग करते हैं कि अपने पैसे से विधानसभा के आसपास या थोड़ी दूर ऐसी जगह जहां जमीन का कोई भी विवाद ना हो साफ-सुथरी जमीन लेकर मस्जिद का निर्माण करवा देंI
उम्मीद करते हैं कि हेमंत सरकार इस धर्म की राजनीति करने वाले को करारा जवाब देगी और विकास के मुद्दे तथा अल्पसंख्यकों के मुद्दे पर कल्याण करें हम इसकी उम्मीद करते हैंI