नड्डा बोले- कांग्रेस का मतलब करप्शन कमीशन और डिवीजन
बिना नाम लिए राहुल पर कहा- रस्सी जल गई, बल नहीं गया
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को कांग्रेस के सत्याग्रह और बिना नाम लिए राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में संभागीय बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस का मतलब करप्शन, कमीशन, डिवीजन और भाई भतीजावाद है, जबकि भाजपा का मतलब विकास, निष्ठा, संघर्ष, समाज का सशक्तिकरण है। उन्होंने कहा कि जो कहा है वह करके दिखाएंगे।
और पढ़े : राजधानी भोपाल के माखनलाल यूनिवर्सिटी में मनाया गया मॉडल जी 20 यूथ सम्मिट 2023
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह कर रहे कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता का नाम नहीं लेना चाहता, अहंकार में डूबे हुए हैं। अहंकार बहुत बड़ा है और समझदारी छोटी। कांग्रेस नेता सत्याग्रह कर रहे हैं। नड्डा ने कहा कि सत्याग्रह तो महात्मा गांधी ने किया था। भारत के सम्मान के लिए। भारत की अस्मिता के लिए।