पलवल में चलती स्कूल बस में आग लगी
अंदर बैठे बच्चों को मुश्किल से बाहर निकालकर बचाया गया, सबके बैग जले
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : हरियाणा के पलवल में छात्रों से भरी निजी स्कूल की बस में अचानक चलते समय आग लग गई। आसपास के लोगों ने अंदर बैठे तुरंत सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही देर में बस आग का गोला बन गई। बाद में सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। बस में रखे सभी बच्चों के स्कूल बैग जलकर राख हो गए।
और पढ़े : अतीक को लेकर प्रयागराज रवाना हुई UP पुलिस प्रयागराज
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह पुराने GT रोड पर शहर थाना के पास चलती बस में आग लग गई। लोग तुरंत बस की तरफ दौड़े और अंदर बैठे बच्चों को बाहर निकाल लिया। कुछ देर में आग बढ़ती ही चली गई और पास की दुकानों के साइन बोर्ड को भी अपनी चपेट में ले लिया।