1.63 लाख लाड़ली बहनों के नाम काटेगी मोहन सरकार
अपात्र होने पर सरकार ने काटे नाम; 1.26 करोड़ महिलाओं को जारी होगी 20वीं किस्त
प्रिया की रिपोर्ट लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना की शुरुआत महिलाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम द्वारा की गई. कल यानी 10 जनवरी को इस योजना की 20वीं किस्त जारी होनी है. लेकिन इस बार मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1 लाख 63 हजार महिलाओं को बाल विकास विभाग ने अपात्र घोषित कर दिया है. ऐसे में इन्हें 1250 रुपए की किस्त नहीं मिलेगी.दरअसल, कल यानी 10 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लाड़ली बहना योजना की 20वीं, किस्त जारी की जाएगी. इस दौरान पात्र महिलाओं के बैंक खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए लगभग सभी दस्तावेजी कार्रवाई पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के निर्देश पर लाडली बहन योजना के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि, 10 जनवरी 2025 को योजना लाभार्थी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी.एमपी सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में उम्र का बंधन भी है. इसी वजह से 1 लाख 63 हजार महिलाओं को इस बार 1250 रुपए की किस्त नहीं दी जाएगी. महिला एंव बाल विकास विभाग की ओर से उन महिलाओं को अपात्र घोषित कर दिया गया है, जिनकी उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है. पिछले महीने 11 दिसंबर 2024 को 1.28 करोड़ महिलाओं के खाते में 1572 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए थे. वहीं, इस बार 1 लाख 63 हजार महिलाएं अपात्र घोषित हो गई हैं. ऐसे में अब जनवरी 2025 में 1.26 करोड़ महिलाओं को ही 1250 रुपए की किस्त मिल सकेगी.
खबरे और भी है
असम खदान हादसा 48 घंटे बाद एक शव निकाला