मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड नोटिस लिस्ट से हटाया

मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड नोटिस लिस्ट से हटाया CBI ने कहा- प्रत्यर्पण में इंटरपोल का रोल नहीं, एंटीगुआ और बारबुडा से संपर्क में हैं।

मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड नोटिस लिस्ट से हटाया

मेहुल चौकसी का नाम इंटरपोल रेड नोटिस लिस्ट से हटाया CBI ने कहा- प्रत्यर्पण में इंटरपोल का रोल नहीं, एंटीगुआ और बारबुडा से संपर्क में हैं।

प्रिया की रिपोर्ट,इंदौर: इंटरपोल ने भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का नाम रेड नोटिस की लिस्ट से हटा दिया गया है। मेहुल ने रेड कॉर्नर नोटिस के खिलाफ इंटरपोल के लियोन हेडक्वॉर्टर में अपील की थी। सूत्रों के मुताबिक, रेड कॉर्नर हटाने के फैसले को CBI चुनौती दे सकती है। चोकसी पंजाब नेशनल बैंक में 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में आरोपी है और फिलहाल फरार है।

और पढ़े: अजमेर में 30 फीट की ऊंचाई से नीचे आ गिरा झूला

मेहुल चोकसी मामले पर CBI की तरफ से मंगलवार को बयान जारी किया गया। जांच एजेंसी ने कहा- इंटरपोल का फैसला सही नहीं है। रेड नोटिस फिर जारी कराने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, वो उठाए जाएंगे। एंटीगुआ की अथॉरिटीज ने भी माना था कि एप्लीकेंट (मेहुल चोकसी) के खिलाफ जरूरी सबूत मौजूद हैं। एंटीगुआ ने भी ये भी माना था कि वहां की नागरिकता हासिल करने के लिए चोकसी ने गलत फैक्ट्स पेश किए। इसका मतलब ये है कि चोकसी ने पहले भी अपराध किया है।

Exit mobile version