महेश भट्ट बोले-शबाना की वजह से बन पाई अर्थ
फिल्म के लिए नहीं ली थी फीस, शबाना ने खुद को किरदार में डुबो दिया था
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : शबाना आजमी को उनकी फिल्म अर्थ में दमदार एक्टिंग के लिए आज भी सराहा जाता है। इस फिल्म का डायरेक्शन महेश भट्ट ने किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि शबाना ने फिल्म अर्थ के लिए एक रुपए की फीस भी नहीं ली थी। इतना ही नहीं महेश ने कहा कि फिल्म अर्थ शबाना आजमी के बिना कभी संभव नहीं थी।
और पढ़े : तापसी ने पहना मां लक्ष्मी की आकृति वाला नेकलेस
पिंकविला से बातचीत के दौरान महेश ने कहा- ‘शबाना ने खुद को उस किरदार में पूरी तरह से झोंक दिया था। इस रोल के लिए उन्होंने फीस तक नहीं ली थी। वो फिल्म के सेट पर शूटिंग के लिए अपने कपड़े भी खुद लेकर आती थी। इतना ही नहीं शबाना अपने अलावा स्मिता पाटिल के लिए भी कपड़े लेकर आया करती थीं, जो उस दौर में उनकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी मानी जाती थीं।