गालियों वाले रैप सॉन्ग में महादेव का नाम

महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई आपत्ति; बोले- राइटर और सिंगर माफी मांगें

गालियों वाले रैप सॉन्ग में महादेव का नाम
महाकाल मंदिर के पुजारियों ने जताई आपत्ति; बोले- राइटर और सिंगर माफी मांगें
पूनम की रिपोर्ट रैपर पैंथर और रागा के एक रैप सांग विवादों में हैं, क्योंकि इस सांग में भगवान महादेव का नाम लिया गया है, जिस पर बाबा महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति जताई है. क्योंकि इस गाने में आपत्तिजनक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है, जबकि गालियां भी यूज की गई है. ऐसे में अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने तत्काल गाने से भगवानों के नाम और आपत्तिजनक शब्दों को हटाने की मांग की है. पुजारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित महेश पुजारी ने बताया कि भारत में सनातन की बात तो होती है लेकिन सनातन पर इसके बावजूद भी लगातार प्रहार होते रहते हैं. कभी हमारे देवी देवताओं पर अश्लील फिल्में बनाई जाती है तो कभी इन अश्लील गानों को भगवान के नाम से जोड़ा जाता है. मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि ऐसी व्यवस्था होना चाहिए कि अगर कोई भी सनातन पर अश्लील टिप्पणी या गाने गाए तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रावधान होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति सनातन का मजाक ना बना पाए. जो ऐसा करे उन्हे 10 साल की सजा होनी चाहिए.

खबरे और भी है
मोदी दिल्ली में वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे

Exit mobile version