इस क्रिकेटर की खातिर दुनिया से लड़ने को तैयार थीं माधुरी दीक्षित
लेकिन इन हालात ने करवा दिया था ब्रेकअप
प्रिया की रिपोर्ट इंदौर : धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का करियर जब शबाब पर था तब उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं थी. वो करियर के जिस मुकाम पर थी वहां न दौलत और शौहरत की कमी थी और न ही कॉन्ट्रोवर्सी की. उनकी एक अदा और एक हां पर युवा दिल मर मिटने के लिए तैयार थे. इस भीड़ में एक क्रिकेटर ऐसा था जिसकी खातिर बॉलीवुड की उस दौर की सबसे खूबसूरत हीरोइन सब कुछ छोड़ने को तैयार थीं. ये क्रिकेटर थे अजय जडेजा. जिन्हें माधुरी दीक्षित बेतहाशा प्यार करती थीं. लेकिन ये रिश्ता मुकम्मल हो पाता उससे पहले ही जिंदगी में कुछ ऐसे मोड़ आए कि मोहब्बत की ये दास्तान अधूरी ही रह गई.
और पढ़े : स्वरा ने रिसेप्शन में पहना पाकिस्तानी डिजाइनर का लहंगा
बॉलीवुड गलियारों की माने तो अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित का प्यार एक एड शूट के दौरान परवान चढ़ा. दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरों को देखने के बाद उनके मोहब्बत के चर्चे सरेआम होने लगे. कहा तो ये भी जाता है कि माधुरी दीक्षित अजय जडेजा के प्यार में इस कदर डूबी थीं कि डायरेक्टर्स से उन्हें फिल्मों में लेने की सिफारिश भी करने लगीं. क्योंकि, अजय जडेजा एक्टिंग भी करना चाहते थे. लेकिन जैसे एक रोमांटिक फिल्म में विलेन्स की कमी नहीं होती वैसे ही माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की लव स्टोरी में कभी हालात विलेन बने तो कभी परिवार विलेन बना. और, ये लव स्टोरी अधुरी ही रह गई.