इंदौर एयरपोर्ट पर अहिल्या स्मारक के पास खुली शराब दुकान, लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिंधिया को किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म स्थलों के पास से शराब की दुकानों को हटाने के नए नियम लागू किए गए हैं। वहीं देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बनी ड्यूटी पेड शराब की दुकान को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है।
पूनम की रिपोर्ट इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में धर्म स्थलों के पास से शराब की दुकानों को हटाने के नए नियम लागू किए गए हैं। इससे भले ही जिले की 18 दुकानें हटने वाली हों, लेकिन देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बनी ड्यूटी पेड शराब दुकान इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
और पढ़े : इंदौर एयरपोर्ट पर अहिल्या स्मारक के पास खुली शराब दुकान, लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सिंधिया को किया ट्वीट
बता दें कि शराब की ये दुकान एयरपोर्ट पर देवी अहिल्याबाई होलकर के सम्मान में बने छोटे से स्मारक से महज कुछ फीट की दूरी पर स्थित है। अब लोग इंटरनेट मीडिया पर प्रबंधन को इतनी पास शराब दुकान खोलने पर लताड़ लगा रहे हैं।