लखीमपुर हिंसा : आ गई फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट, तीन असलहो की बढ़ी धड़कने, जाने क्यों…..
प्रीति कुमारी की रिर्पोट लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आ गई है। सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में फायरिंग की बात सामने आई है। बता दे राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा और उसके करीबी अंकित दास के लाइसेंसी असलहा के बैलेस्टिक रिपोर्ट में फायरिंग होने का उल्लेख किया गया है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। इस मामले पर एएसपी का कहना है कि सील बंद लिफाफे में तीन असलहो की रिपोर्ट आई है जिसके बाद से विवेचक कोर्ट के सामने बैलेस्टिक रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जायेगा।
घटना के बाद पुलिस टीम अंकित दास को लेकर लखनऊ गई और उसकी निशानदेही पर एक रिपीटर गन और एक पिस्टल बरामद किए थे। पुलिस ने अंकित दास की रिपीटर गन पिस्टल और आशीष मिश्रा के राइफल और रिवाल्वर को जप्त किया था और इसी के साथ ही चारों असलाहो कि एफएसएल रिपोर्ट भी मांगी थी।
जानिए पूरा मामला…….
आपको बता दे 3 अक्टूबर को तिकोनिया में हुए बवाल में 4 किसान और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हुई थी, इसी मामले में किसानों की तरफ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी आशीष मिश्रा, आशीष पांडे, लवकुश राणा, शेखर भारती, अंकितदास और काले उर्फ लतीफ, भाजपा सभासद सुमित जयसवाल, नंदन सिंह बिष्ट, सत्यम त्रिपाठी, मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, धर्मेंद्र बंजारा और शिशुपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।।